New Delhi
+91 9560487335
hamara.samarpan.trust@gmail.com

Our Trustee

संस्था के प्रशासक श्री विक्रम त्रिवेदी जी को  सामाजिक न्याय एवं सशक्तिकरण मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा आमंत्रित किया गया जहाँ केंद्रीय सामाजिक न्याय एवं सशक्तिकरण राज्यमंत्री श्री Ramdas Athawale   जी के साथ नई दिल्ली स्थित नेपाल दूतावास में नेपाल सरकार के  नगरीय विकास मंत्री श्री राम बीर मनधार जी,  नेपाल के राजदूत श्री नीलाम्बर आचार्य जी, स्विटरजरलैंड से व्यवसायिक दम्पति श्रीमती पूनम जेजलर एवं श्री विली जेजलर, बेंगलुरू से कांति स्वीट्स की प्रमुख श्रीमती शिखा जी शर्मा, कमांडर शांतनु सुकुल, पूर्व प्रधानमंत्री श्री मनमोहन सिंह जी के सुपौत्र श्री रणदीप सिंह कोहली से भेंट की। इस दौरान दोनों देशों के रिश्तों, व्यवसाय और व्यापार से सम्बन्धित विषयों पर विस्तृत चर्चा हुई।