*द्वारका में ‘हमारा समर्पण ट्रस्ट’ द्वारा मनाया गया अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस*
नई दिल्ली। दिल्ली के द्वारका सेक्टर-8 में हमारा समर्पण चेरिटेबल ट्रस्ट द्वारा अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर महिलाओं और बच्चों को योग सिखाया गया । जहां डॉक्टरों द्वारा सैकड़ों में लोगों की जांच की गई और मुफ्त में दवाइयां दी गई। साथ ही स्वास्थ्य को बेहतर बनाए रखने के लिए डॉक्टरों द्वारा कई हेल्थ टिप्स भी दिए गए।
हमारा समर्पण ट्रस्ट की प्रेसिडेंट डॉ.सोनिया रावत ने अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर कहा की योग हमारे जीवन में शांति और खुशी बनाए रखने के लिए बेहद आवश्यक है। योग हमारे जीवन में अनुशासन लाता है। बच्चे महिलाएं और बुजुर्ग सभी के लिए यह बहुत आवश्यक है कि हम हेल्थ के प्रति जागरूक रहें। हम खासकर महिलाओं और बच्चों को योग करवा रहे हैं, जिससे पूरे परिवार के बीच अवेयरनेस पैदा हो । योग करने के कई फायदे हैं। हमारा समर्पण ट्रस्ट द्वारा लोगों को स्वस्थ और खुश रखने के लिए समय-समय पर कई कार्यक्रम किए जाते रहे हैं। खासकर बच्चों और महिला सशक्तिकरण के लिए विशेष कार्यक्रम चलाए जा रहे हैं।
महिलाओं और बच्चों को डॉ. खुशी ने अलग-अलग तरीके से योग सिखाए और इसके फायदे भी बताए। यहां बच्चों को डॉक्टर द्वारा लोगों को हार्ट अटैक आने पर सीपीआर कैसे दें,यह भी सिखाया गया। पूरी दुनिया भर में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस का उद्देश्य योग अभ्यास के अनेक लाभों के बारे में विश्व भर में जागरूकता बढ़ाना है।